बिटकॉइन क्या है– क्यों यह सबसे लोकप्रिय और दुनिया की सबसे पहले क्रिप्टोकरेंसी हैं? आइये बिटकॉइन क्या है इन हिंदी के इस ब्लॉग में जानते हैं की Bitcoin वास्तव में क्या हैं।
बिटकॉइन क्या है – बिटकॉइन क्या है इन हिंदी
एक ऐसी चीज जिसकी कीमत आज से बारह वर्ष पहले जीरो थी और आज इसकी कीमत लगभग 40 लाख से भी ऊपर हैं हम बात कर रहे हैं बिटकॉइन की जिसकी कीमत साल दर साल बढ़ते ही जा रही हैं। Bitcoin एक डिजिटल मुद्रा ( Online Money ) हैं जिसके ऊपर किसी भी बैंकिंग विभाग और सरकार का कोई नियंतरण नहीं रहता हैं जैसे की इंडियन रुपये को रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया और अमेरिकन डॉलर को अमेरिका का सेंट्रल बैंक नियंतरण करता हैं या चलाता हैं ठीक इसके विपरीत बिटकॉइन या क्रिप्टोकरेंसी को कोई भी देश या संगठन नहीं चलाते हैं यह स्वतंत्र हैं।

यह एक आभासी मुदरा अथार्त वर्चुअल मनी हैं जिसका वास्तव में कोई अस्तित्व नहीं हैं आप इसे हाथ से नहीं छू सकते हैं क्यकि यह एक ऑनलाइन मनी हैं आपको सिर्फ आभास हैं की आपके पास एक बिटकॉइन हैं जो की आपके बिटकॉइन डिजिटल वॉलेट एप में हैं। बिटकॉइन को आप वास्तविक दुनिया की मुद्रा से जैसे रुपया डॉलर आदि से बदल सकते हैं।
बिटकॉइन कैसे काम करता है
बिटकॉइन सिस्टम को समझने से पहले क्रिप्टोग्राफी क्या हैं इसे समझ लेते हैं। क्रिप्टोग्राफी एक बहुत ही सुरक्षित तकनीक हैं जिसकी मदद से किसी भी साधारण टेक्स्ट को एल्गोरिथम की मदद से एन्क्रिप्ट ( encrypt ) किया जाता हैं और बिना किसी कुंजी के इसे डिक्रिप्ट ( decrypt ) नहीं किया जा सकता हैं।
Cryptography शब्द में Crypto का मतलब ही “छुपा हुआ या रहस्य” होता हैं। बिटकॉइन Blockchain तकनीक पर काम करती हैं। बिटकॉइन कैसे काम करता हैं इसे पूरी तरह से समझने के लिए बहुत ही एडवांस मैथमेटिक्स और कंप्यूटर साइंस की समझ होना अनिवार्य हैं।
Bitcoin कंप्यूटर एल्गोरिथम और सॉफ्टवेयर से मिलकर Blockchain तकनीक पर बना एक सिस्टम हैं । इस सिस्टम में बहुत सारे सर्वर और कंप्यूटर हैं जो कि को दुनिया के अलग अलग देशो के डेटासेंटरों में होते हैं। सारे Bitcoin ट्रांसक्शन का एक पब्लिक खाता होता हैं इसे ledger कहते हैं। इस खाते की एक एक कॉपी हर एक सिस्टम में होती हैं जो भी इस Bitcoin सिस्टम से जुड़े हैं अथार्त जब भी कोई बिटकॉइन खरीदता हैं या बेचता हैं तब उस ट्रांसक्शन की कॉपी हर एक सिस्टम के पास ब्लॉक के रूप में संग्रहित हो जाती हैं।
उदाहरण के तौर पर अगर, किसी वयक्ति को किसी दूसरे वयक्ति के अकाउंट में कुछ बिटकॉइन भेजने हैं तब बिटकॉइन सिस्टम को चलाने वाले लोग इस ट्रांसक्शन का सत्यापन करेंगे की उनके अकाउंट में कॉइन हैं या नहीं इसके लिए वे लोग एक बहुत ही कठिन गणितीय समीकरण को हल करेंगे जिससे यह पता लगाया जा सके की बेचने वाले वयक्ति के पास पर्याप्त मात्रा में कॉइन हैं अगर सब सही हैं तब नेटवर्क में जुड़े सभी सिस्टम इसकी पुष्टी करेंगे हैं और ट्रांसक्शन को चैन में जोड़ देंगे जिससे इसका ब्लॉक बन जाता हैं इसीलिए इसे ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी कहते हैं।
“ पूरी दुनिया भर में अब तक केवल 21 मिलियन बिटकॉइन हैं एक नया बिटकॉइन बनाना ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी में काफी कठिन काम हैं या यह कह सकते हैं की नामुकिन है ऐसा माना जाता हैं इस कड़ी में जो नया बिटकॉइन जुड़ेगा वो सन 2040 तक बनेगा तब तक 21 मिलियन ही बिटकॉइन रहेंगें। “
बिटकॉइन का इतिहास
बिटकॉइन को 3 जनवरी 2009 में जापान के एक व्यक्ति जिनका नाम Satoshi Nakamoto ने बनाया था हालाँकि अभी भी इस नाम के बारे में कोई नहीं जानता की इस नाम का कोई इंसान भी है या नहीं। 31 ऑक्टूबर 2008 को Satoshi Nakamoto नाम से इंटरनेट पर एक डॉक्यूमेंट डाला गया था जिसमें लिखा गया था की एक ऐसा ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम जिसमें एक आदमी से दूसरे आदमी को भेजा गया पेमेंट बिना किसी फाइनेंसियल इंस्टीटूशन के मान्य हैं । Cryptocurrency और Bitcoin ऑनलाइन संपत्तियां हैं जिसके ऊपर किसी भी सरकार और कोई भी बैंकिंग विभाग का कोई नियंत्रण नहीं रहता हैं।
वास्तविक दुनिया की मुद्रा जैसे रूपये डॉलर दीनार आदि इन सब की इसलिए कीमत हैं क्युकि ये किसी ना किसी फाइनेंसियल इंस्टीटूशन से मान्य हैं जैसे भारत के रुपये के नोट पर लिखा होता हैं कि ” में धारक को 100 रुपये अदा करने का वचन देता हु ” और जिसके नीचे रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के गवर्नर के हस्ताक्षर होते हैं अथार्त RBI के गवर्नर 100 रुपये की गारंटी और वचन दे रहे हैं अगर इस नोट पर कोई हस्ताक्षर नहीं हैं तब यह एक मामूली पेपर के बराबर हैं।
जब आप बैंक में पैसे जमा करते हो जैसे FD ( Fixed Deposit ) या अकाउंट पर पैसे जमा करते हैं तब आप अपना पैसा सीधा बैंक को दे रहे हैं आपके पैसों पर बैंक कुछ भी कर सकते हैं वो इन पैसों को कही पर लगाते हैं सरकारी बांड्स खरीद सकते हैं मार्किट में या किसी चीज के निर्माण में लगा सकते हैं जिनसे उनको अच्छा ब्याज ( Interest ) मिलता हैं और उसमे से ही कुछ ब्याज वो आपको देते हैं अथार्त यह कह सकते हैं की आपके ही पैसों पर आपका अधिकार नहीं रह जाता हैं इसीलिए Satoshi Nakamoto एक ऐसा ऑनलाइन पेमेंट बनाना चाह रहे थे जो स्वतंत्र हो जिस पर किसी का अधिकार ना हो।
बिटकॉइन के फायदे – बिटकॉइन क्या है
- Bitcoin लेनदेन पूरी तरह से गुमनाम और निजी हैं जिससे इसके ट्रांसक्शन को ट्रैक नहीं किया जा सकता हैं। अगर एक वयक्ति को Bitcoin भेजना हैं तब वह दूसरे व्यक्ति के बिटकॉइन वॉलेट का पता जान सकता हैं जिसमे भुगतान भेजना हैं या प्राप्त करना है परन्तु बिटकॉइन वॉलेट के पते से वह उस वयक्ति की पहचान नहीं कर सकता हैं जिससे वयक्ति को आजादी और अपने आप की पहचान को निजी रखने में मदद मिलती हैं।
- बिटकॉइन के माध्यम से पैसे ट्रांसफर करने में स्वतंत्र मिलती हैं किसी एक देश से दूसरे देश में आसानी से पैसे भेज सकते हैं जिसके लिए कोई अतिरिक्त भुगतान शुल्क नहीं देना पड़ता हैं।
- कोई भी सरकार आपके बिटकॉइन को वापस नहीं ले सकती हैं क्युकि यह विकेन्द्रीकृत हैं अर्थात इस पर किसी का नियंत्रण नहीं हैं अधिकतम सरकार इसे बैन कर सकती हैं परन्तु बहुत देशों में यह क़ानूनी है वहाँ पर इसका मूल्य और खरीदारी किया जा सकता हैं।
- बिटकॉइन का सबसे बड़ा फायदा यह है की इसके इस्तेमाल से चोरी होने का खतरा कम रहता हैं जैसे आजकल अधिकांश खरीदारी ऑनलाइन हो रही हैं जिसमे क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड आदि की जानकारी देनी पड़ती हैं इसी कारण से ऑनलाइन कार्ड की इनफार्मेशन चोरी हो रही हैं।
बिटकॉइन के नुकसान – बिटकॉइन क्या है
इसके कुछ नुकसान भी हैं जिनका उल्लेख नीचे किया गया है।
- Bitcoin की कीमतें बहुत अस्थिर हैं और बहुत तेज गति से बढ़ती और घटती हैं इसलिए बहुत सारे निवेशक बिटकॉइन में निवेश नहीं करते हैं और बहुत सारे लोगो को इसके बारे में पता भी नहीं हैं जिससे इसका नेटवर्क कम हैं।
- सरकार बिटकॉइन को बंद नहीं कर सकती हैं परन्तु इसे बैन अवश्य कर सकती हैं जिससे बिटकॉइन निवेशकों और वॉलेट को बंद के लिए मजबूर कर सकती हैं।
- Bitcoin की संख्या सीमित रहती हैं जिससे अगर यह सट्टेबाजों के हाथ आता हैं तो इसमे मंदी आ सकती हैं क्युकि अगर कुछ निवेशक इसको भारी मात्रा में खरीदते हैं और लंबे समय तक रखते हैं जिससे इसके मार्केट पर काफी असर पड़ सकता हैं।
- बहुत सारे लोग इसका इस्तेमाल मनी लॉन्ड्रिंग और काले बाजारों में गलत काम के लिए कर रहे हैं जो इसका एक बहुत बड़ा नुकसान हैं।
- इसका पूरा नियंतरण उपयोगकर्ता के हाथ में रहता हैं अगर गलती से भी कोई अपना वॉलेट खो दे तो इसके साथ वॉलेट में रखे कॉइन से भी हाथ धो सकते हैं अगर बैकअप कोड है तो वॉलेट को पुनः प्राप्त किया जा सकता हैं।
“आशा करते हैं की आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी।आप हमें अपने सुझाव और शिकायत के लिये नीचे कमैंट्स बॉक्स मैं जानकारी दें सकते हैं।“
Hello Friends, My name is Pankaj I have almost 6 years of experience in the IT industry and 3+ years of experience in the software service industry. I thought to create a blog to provide information about the latest technology to everyone from my experience. I have made the MygoodLuck site for people to learn about technology in Hindi.