FMWhatsApp Download kaise kare: दोस्तों, आज हम जानेंगे एक ऐसे ऐप के बारे में जो बहुत कम समय में सोशल मैसेसजिंग की दुनिया में बहुत लोकपिर्य हुआ है। दोस्तों आज के इस लेख में हम एफएम व्हाट्सएप के बारे में विस्तार से जानेंगे और यह भी जानेंगे कि एफएम व्हाट्सएप कैसे डाउनलोड करें ?
दोस्तों, इंटरनेट की दुनियाँ में बहुत सारे सोशल मीडिया मेसेसिंग चैट एप्लीकेशन मौजूद है जैसे Facebook Messenger, WhatsApp, Snapchat, Skype और Telegram इत्यादि लेकिन इन सब में व्हाट्सप्प सबसे ज्यादा लोकपिर्य और सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला मेसेजिंग ऐप है।
जनवरी 2022 में एक सर्वे के अनुसार WhatsApp डाउनलोड के साथ सबसे पहले नंबर पर है इसे लगभग 40 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया गया है, पूरी दुनिया में 31% उपयोगकर्ता केवल व्हाट्सप्प ऐप का इस्तेमाल कर रहे है। Most Popular Messaging Apps Around the Globe (Updated: May 2022)
व्हाट्सप्प के इतने ज्यादा लोकप्रिय होने से उपयोगकर्ता को और भी अधिक सुविधाओं की दिलचस्पी रही है इसी उत्सुकता को ध्यान में रखकर Foud Apps ने FMWhatsApp नाम से एक ऐप बनाया जो अतिरिक्त सुविधाओं और विशेषताओं के साथ सभी के बीच बहुत लोकप्रिय हुआ।
शानदार विशेषताओं के होने से इसको 1.5 मिलियन से अधिक लोगो द्वारा पसंद किया जा रहा है दोस्तों, इस ब्लॉग में FMWhatsApp Download kaise kare और उन सभी विशेषताओं के बारे में जानते है जो इसको मूल एप्लीकेशन व्हाट्सप्प से अलग बनाता है।
FMWhatsApp Download kaise kare?एफएम व्हाट्सएप क्या है?

एफएम व्हाट्सएप एक इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है जिसे Foud Apps ने बनाया है। इस ऐप में कई नये-नये Themes और हिडन फीचर्स है जो की ओरिजनल ऐप व्हाट्सप्प पर उपलब्ध नहीं है जैसे कि ऐप के कलर को चेंज करना और ऑनलाइन स्टेटस को चेक करना और भी और भी बहुत सारे विशेषताएँ है। इस ऐप को Google Play Store से डाउनलोड नहीं किया जा सकता है क्युकी यह वहाँ पर उपलब्ध नहीं है इसे आप Third Party Website से डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते है।
एफएम व्हाट्सएप में बहुत सारे फीचर्स है इसके इस्तेमाल से आप भी इन सारे फीचर्स को प्राप्त कर सकते हैं, इनमें से कुछ महत्वपूर्ण फीचर्स के बारे में नीचे दिया गया है।
एंटी-डिलीट मैसेज-(FMWhatsApp Download kaise kare)
दोस्तों, FMWhatsApp के इस शानदार फीचर्स एंटी-डिलीट मैसेज से आप किसी के द्वारा डिलीट किये गये चैट को पढ़ सकते है। अकसर आपने देखा होगा बहुत बार लोग अपने द्वारा लिखे मैसेज या चैट को कभी-कभी बिना जानकारी के सभी के लिए डिलीट कर देते है यह एक सामान्य गलती हो सकती है परन्तु अगर आप कोई समूह या Group का हिस्सा हो और बिना कोई जानकारी के कोई स्वयं के द्वारा किये गए चैट को डिलीट कर देता है तब आप इस फीचर्स की मदद से उसे पुनः प्राप्त कर सकते है।
Themes-थीम
किसी भी एप्लीकेशन को ज्यादा सुंदर और अनुकूल बनाने के लिए थीम का बहुत बड़ा योगदान होता है। आजकल लोग एक जैसी थीम या एक ही थीम का इस्तेमाल करने से बहुत जल्दी बोर हो जाते है। FMWhatsapp पर हजारों कूल थीम उयलब्ध है जिसकी मदद से आप व्हाट्सप्प को अपने अनुकूल बना सकते है थीम की मदद से आप व्हाट्सप्प के कलर,fonts और भी कई चीजों को बदल सकते है।
एंटी-डिलीट स्टेटस
दोस्तों, स्टेटस एक सुविधा या फिर व्हाट्सप्प की एक विशेषता है जिससे आप अपने रुतबा, स्थिति, हालत, हैसियत, दर्जा, प्रतिष्ठा या ओहदे को पोस्ट के द्वारा अपडेट कर सकते है। स्टेटस में आप फोटो, वीडियो, कोई लिंक, text, GIF या कोई स्टोरी बना कर अपलोड कर सकते है।अपलोड होने के 24 घंटे के बाद व्हाट्सप्प इसे गायब कर देता है।
दोस्तों, एफएम व्हाट्सप्प की यह एक बेहतरीन सुविधा है जिससे अगर कोई व्यक्ति नियमित रूप से अपना व्हाट्सप्प स्टेटस स्टोरी पोस्ट करता है और बाद में फिर उसे हटा देता है तब आप इसे बाद में भी देख सकते है।
Limit में वृद्धि और विकास
ओरिजनल व्हाट्सप्प में जहाँ आप एक दिन में 256 मैसेज ही भेज सकते है वही एफएम व्हाट्सप्प पर आप 500 तक मैसेज एक साथ भेज सकते है और अगर आप किसी को बहुत सारे फोटो को एक साथ भेजना चाहते है तब भी मूल व्हाट्सप्प पर आप एक समय पर 30 फोटो ही भेज सकते है जबकि एफएम व्हाट्सप्प यहाँ पर भी आपको 60 फोटो को एक साथ भेजने की अनुमति देता है।
दोस्तों, इसके अलावा एफएम व्हाट्सप्प आपको 700 MB तक की फाइल या वीडियो को 250 से अधिक Group में भेजने के लिए मदद करता है इसके विपरीत ओरिजनल व्हाट्सप्प पर आपको यह सब बहुत ही कम मिलता है, व्हाट्सप्प पर एक सामग्री को भेजने की लिमिट 16 MB तक ही है जो की बहुत कम है।
व्हाट्सप्प इमोजी-(FMWhatsApp Download kaise kare)
इमोजी का नाम आते ही सभी के दिमाग में बहुत सारे अलग-अलग प्रकार के स्माइलीज आ जाते है आखिर आये भी क्यों नहीं, क्यकि यह बहुत ही खूबसूरत, शानदार और मजाकिया होते है सभी लोगो को इमोजी बहुत ही लुभाते है।
दोस्तों, इमोजी एक छोटी सी छवि होती है जो की डिजिटल रूप में चेहरे के Expression मतलब अभिव्यक्ति को दिखाता है हसना, रोना, चिड़ाना, खिल्ली उड़ाना, मजाकिया ऐसे ढेरों इमोजी होते है जो लोगो का काफी पसंद आते है। एफएम व्हाट्सप्प ने भी इनकी संख्या और नये इमोजी को अपने लिस्ट में शामिल किया है।
व्हाट्सप्प कॉल ब्लॉक
दोस्तों, अकसर आपने देखा होगा बहुत बार हमें अनजान नंबर से कॉल आते है तब हमे इन्हें ब्लॉक कर देते है परन्तु फिर और नये और दूसरे नंबर से कॉल आते रहते है सभी को ब्लॉक करना आसान नहीं है। एफएम व्हाट्सप्प की सुविधा से आप कुछ नम्बरों का एक समूह बना सकते है जिनसे आपको कॉल करना और रिसीव करना होता है इसकी मदद से कोई भी अनजान नंबर आपको कॉल कर परेशान नहीं कर सकता है।
एफएम व्हाट्सएप कैसे डाउनलोड करें?
नीचे दिए गए कुछ निर्देशों का पालन करने से आप FMWhatsApp को आसानी से डाउनलोड कर अपने मोबाइल पर इनस्टॉल कर सकते है।
- गूगल पर “FMWhatsApp latest version download” टाइप करें।
- टाइप करने के पश्चात सबसे पहले लिंक को ओपन करें और Download FMWhatsApp ऑप्शन पर क्लिक करें जिससे यह आपके मोबाइल या कंप्यूटर पर डाउनलोड हो जायेगा।
- डाउनलोड होने के पश्चात इसे मोबाइल पर इनस्टॉल करें क्युकि यह एक थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर है जिसके लिए आपको मोबाइल के settings से allow unknown sources को ON करना होगा इसके पश्चात ही आप इसे इनस्टॉल कर सकते है।
- इनस्टॉल होने के बाद आप एप्लीकेशन में अपना मोबाइल नंबर डालकर इसे लॉगिन करें और इसकी सुविधाओं का आनंद लें।
यह भी पढ़े: मोबाइल का बैटरी बैकअप कैसे बढ़ाये? SSD क्या हैं? बिटकॉइन क्या है? क्रिप्टोकरेंसी क्या है? वाईफाई क्या है? इसके उपयोग क्या हैं? Web 3.0 क्या हैं?
Q&A
Disclaimer: दोस्तों, एफएम व्हाट्सप्प एक अनऑफिसिअल व्हाट्सप्प मोड एप्लीकेशन है मार्किट में बहुत सारे अनऑफिसिअल व्हाट्सप्प मोड एप्लीकेशन है। इन एप्लीकेशनों के इस्तेमाल करने से मोबाइल में मैलवेयर का खतरा बढ़ता है और डेटा के चोरी होने का खतरा बना रहता है। MygoodLuck Technology इन सभी एप्लीकेशनों का समर्थन नहीं करता है और इनके इस्तेमाल से होने वाली हानियों की कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।
“आशा करते हैं की आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी।आप हमें अपने सुझाव और शिकायत के लिये नीचे कमैंट्स बॉक्स मैं जानकारी दें सकते हैं।“
Hello Friends, My name is Pankaj I have almost 6 years of experience in the IT industry and 3+ years of experience in the software service industry. I thought to create a blog to provide information about the latest technology to everyone from my experience. I have made the MygoodLuck site for people to learn about technology in Hindi.