मुझे कौन सा लैपटॉप खरीदना चाहिए? चाहें आपको Windows Laptop पसंद हो या फिर आप Macbook खरीदना चाहते हो। आपको खरीदने से पहले Laptop मे क्या क्या होना चाहिए इस बात का पता होना चाहिए।
मुझे कौन सा लैपटॉप खरीदना चाहिए?
ऑपरेटिंग सिस्टम क्या होना चाहिए ?
सबसे पहले ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे मे पता होना चाहिए कि कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम वाला लैपटॉप होना चाहिए।Windows ऑपरेटिंग सिस्टम मार्केट मे सबसे ज्यादा लोग पसंद करते है क्युकि ये सबसे सरल है इसे सभी आसानी से यूज़ कर सकते है। इसके अलावा Apple और Linux भी ऑपेरेटिंग सिस्टम है.
CPU/Processor:

किसी भी कंप्यूटर या लैपटॉप मे CPU या Processor सबसे main पार्ट्स होता है। CPU को कम्प्यूटर का दिमाग भी बोला जाता है। ऐसा इसलिए क्योकि कंप्यूटर मे जो कुछ भी काम होता है उसको CPU ही देखता है। जब कंप्यूटर को डेटा एक्सेस करने या बदलने की आवश्यकता होती है तो CPU उस काम को करता है। जितना अच्छा CPU होगा कंप्यूटर उतना ही फास्ट काम करेगा।
मार्केट मे इन्टेल के बहुत सारे CPU है। सबसे नया CPU अभी core i9 शृंखला का है। इसके आलावा मार्केट मैं इंटेल के और भी core i3 , core i5 और core i7 Processor भी है। जब लैपटॉप खरीदने की बात आती है तो सबसे नया वाला CPU ही ध्यान मे रखना चाहिए पुराने CPU को खरीदने से बचना बेहतर होगा क्युकि पुराने CPU काफ़ी धीमा काम करता है। उदारण के लिए इंटेल का Dual Core Processor जो की काफी पुराना है।
इन्टेल i3 Processor:
इन्टेल i3 समान्य लेवल पर एक अच्छा processor है, अगर आप लैपटॉप कुछ सामान्य काम करने के लिए खरीदना चाहते है जैसे कि आपको सिर्फ डॉक्यूमेंट बनाना है, माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल पर काम करना है और भी कुछ सामान्य तरीके के काम करने है, तो इन्टेल का i3 Processor सबसे अच्छा विकल्प होगा।
अगर i3 Processor के साथ लैपटॉप खरीदने की सोच रहे है तो i3 का 10th जनरेशन सबसे बेहतर है। इन्टेल i3 Processor वाले लैपटॉप सस्ते मे मिल जाते है.
इन्टेल i5 Processor:
वीडियो एडिटिंग या फिर कोई बड़ी एप्लीकेशन या Google Chrome के बहुत ज्यादा टेब यूज़ करने है तो इसके लिए इन्टेल i5 Processor बेहतर है। ज़्यादातर बड़े बड़े कम्पिनियो के ऑफिस मे इन्टेल i5 Processor वाले कंप्यूटर ही होते है, क्युकि ये फास्ट होते है.
इन्टेल i7 Processor:
इन्टेल i7 सभी तरीकों से बहुत ही फ़ास्ट और लोकप्रिय processor है क्युकि इसमे 6 कोर होते है, और कुछ हाई गेमिंग कंप्यूटर मे i7 आठ कोर के साथ भी आते है। मल्टीटास्किंग, वीडियो गेमिंग, मीडिया एडीटिंग और भी हाई प्रोसेसिंग काम मे इन्टेल i7 Processor यूज़ मे आते है।
Memory /RAM

कंप्यूटर के परफॉरमेंस के लिए ज्यादा RAM होना आवश्यक हैं। और बहुत सारी RAM आपको बहुत सारे एप्लीकेशन को चलाने मे मदद करती है। 4Gb RAM सामान्य तौर पर अच्छी है। अगर आप 4Gb RAM वाला लैपटॉप खरीदना चाहते है तो बेसक ये एक अच्छा निर्णय है, लेकिन जैसे की टेक्नोलॉजी चेंज होते रहती है तो 8Gb RAM अभी के और आने वाले दो या चार सालों तक के लिए सबसे अच्छी चॉइस रहेगी।
4- Hard Disk Drive

कंप्यूटर मे जो भी डाटा रखा जाता है वो सामान्य तौर पर हार्ड डिस्क ड्राइव (HDD ) पर रहता है। मतलब हार्ड डिस्क डाटा स्टोर करने के लिए होता है।कंप्यूटर मे जितने भी एप्लीकेशन इनस्टॉल होते है यहॉ तक ऑपरेटिंग सिस्टम भी हार्ड डिस्क मे रहता है।
आजकल कई नए लैपटॉप अब सॉलिड-स्टेट ड्राइव (SSDs) का उपयोग करते हैं जो नार्मल हार्ड ड्राइव की तुलना में तेज़ होते हैं, लेकिन समान क्षमताओं की तुलना करते समय अधिक महंगे होते हैं। तो अगर आप लैपटॉप मे सॉलिड-स्टेट ड्राइव (SSDs) चाहते है तो ये एक बहुत ही अच्छा निर्णय होगा।
Ports
लैपटॉप खरीदने से पहले इस बात का ध्यान रखे कि लैपटॉप मे पोर्ट पर्याप्त है कम से कम, दो यूएसबी पोर्ट देखें (तीन से चार बेहतर है)। USB 3.0 पोर्ट भी बेहतर है। USB 3.0 पोर्ट फ़ास्ट होते है डाटा प्रोसेसिंग के लिए। एक या दो अलग मॉनिटर को जोड़ने के लिए , एक एचडीएमआई या मिनी डिस्प्लेपोर्ट लैपटॉप मे शामिल करें।
Weight
यदि आप लैपटॉप घर पर काम करने के लिए लेना चाह रहे है तो लैपटॉप का weight कितना भी हो कोई प्रॉब्लम नहीं होने वाली लेकिन, अगर आप लैपटॉप ऑफिस या फिर ज्यादातर समय लैपटॉप को बैगपैक करना चाहते है तो कुछ ऐसा चुनाव करे जो हल्का हो। ऐसी स्क्रीन साइज ले जो कम से कम 14 इंच का हो।
Other Tips :
* बिना डीवीडी ड्राइव का लैपटॉप खरीदे अगर आपको डीवीडी ड्राइव की आवश्यकता नहीं है तो, जिससे आप पैसे बचा सकते है। वैसे भी डीवीडी ड्राइव अब नए लैपटॉप मे बहुत काम देखने को मिलती है।
* ज्यादातर आप देखते है की लैपटॉप मे बैटरी सेल लिखा होता है 4 सेल बैटरी 6 सेल बैटरी, अधिक संख्या में सेल का मतलब बेहतर बैटरी लाइफ है।
आशा करते है की आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी।आप हमें अपने सुझाव और शिकायत के लिये नीचे कमैंट्स बॉक्स मैं जानकारी दें सकते है।