मोबाइल का बैटरी बैकअप कैसे बढ़ाये? बैटरी बचाने के तरीके!

मोबाइल का बैटरी बैकअप कैसे बढ़ाये अकसर सभी इस बारे में जानना चाहते हैं इस ब्लॉग में बैटरी बचाने के तरीके हैं जिन्हें आप अपने मोबाइल में इस्तेमाल कर बैटरी की लाइफ को बढ़ा सकते हैं। 

अकसर आपने देखा होगा मोबाइल खरीदने के समय एक अच्छी गुणवत्ता वाली बैटरी को विशेष रूप से देखा जाता हैं क्युकि एक अच्छी बैटरी बैकअप की चाहत हर किसी को होती हैं। फोन में बैटरी पावर को mAH के सहारे से दिखाया जाता हैं।ऐसा माना जाता है कि ज्यादा mAH मतलब ज्यादा पॉवरफुल बैटरी।

मोबाइल का बैटरी बैकअप कैसे बढ़ाये

आज के युग में इंटरनेट बहुत सस्ता हो गया हैं इंटरनेट का लोग भारी मात्रा में इस्तेमाल कर रहे हैं। मनोरंजन के लिए कोई ऑनलाइन गेम्स खेलते हैं तो कोई मूवी या वीडियो देख कर खुश रहते हैं सोशल मीडिया जैसे फेसबुक और इंस्ट्राग्राम आदि पर लोग ज्यादा समय व्यतीत कर रहे हैं जिससे लोग मोबाइल का लगातार और लंबे समय तक उपयोग कर रहे हैं। अधिक समय तक मोबाइल का उपयोग करने से बैटरी भी तेजी से समाप्त होती है।

मोबाइल का बैटरी बैकअप कैसे बढ़ाये

स्मार्टफोन ने पिछले कुछ सालों से एक लंबा सफर तय किया है आजकल के मोबाइल बड़ी-बड़ी स्क्रीन डिस्प्ले और तेज प्रोसेसर के साथ आते हैं।कई स्मार्टफोन उपयोगकर्ता को फास्ट चार्जिंग और पावर मोड की पेशकश करते हैं लेकिन अभी भी कोई अच्छी बैटरी बैकअप तकनीक का समाधान कहीं नहीं देखा जाता है।

कभी कभी आप भी सोचते होंगे की फोन की बैटरी को कैसे स्वस्थ रखे ? और बैटरी को ठीक से कैसे चार्ज करें?  लेकिन ठीक से जानकारी नहीं होती है। दोस्तों, यहाँ हमने बैटरी बचाने के कुछ तरीके दिये हैं कुछ टिप्स हैं जिनके इस्तेमाल से फोन की बैटरी को स्वस्थ रखा जा सकता हैं।

1- बार-बार चार्ज करना

सबसे पहली गलती हम अपने स्मार्टफोन पर यह करते है कि बैटरी को चार्ज करने के लिए किसी भी समय फोन को चार्जर से कनेक्ट कर देते हैं, जो कि पूरी तरह से गलत है। बार-बार फोन को चार्ज करने से फोन में उपलब्ध डिस्चार्ज साइकिल खत्म हो जाती है जिससे बैटरी जल्दी ख़राब होती है।

आप अपने स्मार्टफोन को तभी चार्ज करें जब फोन की बैटरी 10 से 20% शेष हो, यह तरीका अपने आप आपके स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ को बढ़ा देगा।

2- 100% पर चार्जिंग बंद करें

दूसरी गलती जो कि एक सामन्य गलती है वह यह है की बैटरी के 100% रिफिल होने के बाद भी हम चार्जर को बंद नहीं करते है लेकिन अगर आप बैटरी को पूरी तरह से चार्ज होने के बाद भी चार्ज करते हैं तब इस बात की अधिकतम संभावना है कि ऐसा करने से बैटरी की लाइफ कम हो सकती हैं। 

3- मोबाइल में Auto-brightness को ON रखें 

मोबाइल में auto-brightness ऑप्शन को हमेशा ON रखें ऐसा करने से आप बहुत सारी बैटरी की बचत कर सकते हैं मोबाइल को पूरी ब्राइटनेस से इस्तेमाल करने से बचे। 

4- Black और White Wallpaper का इस्तेमाल करें 

ऐसा माना जाता है कि मोबाइल में बाकी कलर को छोड़ कर केवल काला और सफेद रंग के वॉलपेपर का इस्तेमाल करने से बैटरी की खपत कम होती हैं। ब्लैक और वाइट वॉलपेपर का इस्तेमाल करने से बैटरी की लाइफ को बढ़ाया जा सकता है। 

5- GPS, Bluetooth, Mobile Data, WiFi को चेक करें

स्मार्टफोन में बहुत सारी सर्विस और विशेषताएं होती हैं जैसे WiFi कनेक्टिविटी और Location, Bluetooth आदि इन सब सर्विस का इस्तेमाल तभी करें जब आप इनका उपयोग कर रहे होते है अन्यथा इन्हें Off ही रखें। अगर आप मोबाइल को वाईफाई से कनेक्ट कर रहे है तभी WiFi ऑप्शन को On करें।

Location, Bluetooth, Mobile Data और WiFi को बंद रखें जब इन सर्विस का इस्तेमाल होगा तभी इनको On करें ऐसा करने से बैटरी की लाइफ बढ़ जाएगी। 

6- On Screen Widgets को बंद कर दें  

किसी भी एप को खोले बिना उस एप की जानकारी को जल्दी से स्क्रीन में दिखाने के लिए मोबाइल में विजेट्स (Widgets) का इस्तेमाल होता है जैसे कैलेंडर एप, मौसम एप, न्यूज़ और स्टॉक आदि एप्लीकेशन। सभी तरह की जानकारी मोबाइल की स्क्रीन में होना अच्छी बात है पर इन सारे विजेट्स के इस्तेमाल से बैटरी की खपत भी ज्यादा होती हैं।

उन सभी विजेट्स को हटा दें जो दिनभर इंटरनेट का इस्तेमाल करते है और नोटिफिकेशन भेजते रहते हैं जैसे स्क्रोरबोर्ड, मौसम आदि ऐसा करने से आप बहुत सारी बैटरी बचा सकते हैं। 

7- ओरिजिनल चार्जर का इस्तेमाल करें

कभी भी सस्ते चार्जर या केबल का इस्तेमाल करने से बचें सुनिश्चित करें कि बैटरी को फिर से चार्ज करने के लिए ओरिजिनल और प्रमाणित चार्जर का इस्तेमाल हो रहा है। ओरिजिनल चार्जर काफी महंगे होते है परन्तु इनके इस्तेमाल से बैटरी लाइफ के खराब होने की संभावना कम होती है।

8- कभी-कभी Airplane Mode को On करें 

Airplane mode को On करना कोई समाधान नहीं है परन्तु ऐसा करने से बैटरी के उपयोग को कम करने में सहायता मिलती है। अगर कभी आप कोई खराब नेटवर्क क्षेत्र में यात्रा कर रहे हैं तब Airplane mode को चालू करना बैटरी बचाने में एक सही कदम हो सकता हैं। Airplane mode को On करने से आप बाहरी दुनिया से अलग हो जाते हैं आप केवल मल्टीमीडिया का इस्तेमाल कर सकते है।

यह भी पढ़े:  SSD क्या हैं? बिटकॉइन क्या है? क्रिप्टोकरेंसी क्या है? वाईफाई क्या है? इसके उपयोग क्या हैं? Web 3.0 क्या हैं?

Q&A

आशा करते हैं की आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी।आप हमें अपने सुझाव और शिकायत के लिये नीचे कमैंट्स बॉक्स मैं जानकारी दें सकते हैं।

Website | + posts

Hello Friends, My name is Pankaj I have almost 6 years of experience in the IT industry and 3+ years of experience in the software service industry. I thought to create a blog to provide information about the latest technology to everyone from my experience. I have made the MygoodLuck site for people to learn about technology in Hindi.

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x