Ring Topology in Hindi क्या आप इस के बारे मे जानते है ? इस ब्लॉग मे Ring Topology क्या है, इसके क्या-क्या फायदे और नुकसान है इन टॉपिक्स के बारे मे आइये जानते है।
Ring Topology in Hindi

Ring topology को रिंग नेटवर्क भी कहते है। रिंग टोपोलॉजी एक विशेष (Particular) प्रकार के नेटवर्क कॉन्फिग्रेशन के सेटअप को कहते है जिसमे सभी नेटवर्क उपकरण ( जैसे कम्प्यूटर, सर्वर, प्रिंटर, लैपटॉप आदि ) एक दूसरे से रिंग के आकर की तरह जुड़े होते है। Ring Topology मे एक डिवाइस से दूसरा और दूसरे डिवाइस से तीसरा और जो अंतिम डिवाइस होता है वो पहली डिवाइस से जुड़ा होता है इस तरह से ये एक रिंग बन जाता है जिसे रिंग टोपोलॉजी कहते है।
Ring Topology कैसे काम करती है ? ये जानने से पहले हम Topology किसे कहते है ये जानते है। टोपोलॉजी नेटवर्क के डिज़ाइन को कहते है। एक नेटवर्क मे जितने नेटवर्क उपकरण है जैसे कम्प्यूटर, सर्वर, नेटवर्क प्रिंटर आदि ये सारे डिवाइस आपस मे एक दूसरे से किस प्रकार से जुड़े है, क्या ये एक लाइन मे दिख रहे है या फिर ये एक रिंग की तरह दिख रहे है, एक नेटवर्क किस प्रकार से दिखता है इसी को टोपोलॉजी कहते है।
Ring Topology कैसे काम करता है ?
एक Ring Topology मे प्रत्येक डिवाइस आपस के दो डिवाइस से जुड़ी होती है। इस टोपोलॉजी मे नेटवर्क एक रिंग के आकर का बन जाता है। अब अगर किसी डिवाइस को मान लीजिये किसी कम्प्यूटर को किसी दूसरे कम्प्यूटर तक कोई डेटा पहुंचाना है, तब इस स्थिति मे पहला कम्प्यूटर डेटा पैकेट्स को दूसरे कम्प्यूटर को भेजता है जिससे डेटा पैकेट्स पुरे नेटवर्क पर घूमने लगता है। रिंग नेटवर्क पर डेटा के पैकेट्स एक दिशा से दूसरे दिशा को जाते समय जितने भी नेटवर्क डिवाइस से टकराते है उन सभी को डेटा पैकेट्स भेज देता है जब तक की उस कम्प्यूटर तक ना पहुंच जाये जिसको असलियत मे डेटा पैकेट्स पहुंचाने है।रिंग नेटवर्क को टोकन रिंग टोपोलॉजी (Token रिंग ) भी कहते है।
Token Ring Topology in Hindi

इसमे एक Central device से बाकि सारे डिवाइस कम्प्यूटर, सर्वर लैपटॉप आदि जुड़े होते है इस डिवाइस को MSAU (Multistation Access Unit) कहते है। MSAU सभी devices (उपकरणों) को टोकन भेजता है।
MSAU एक टाइम पर एक ही डिवाइस को टोकन भेजता है। जिस कम्प्यूटर को टोकन प्राप्त होता है वो कम्प्यूटर उस समय के लिए किसी को इनफार्मेशन या डेटा भेज सकता है लेकिन बाकी कम्प्यूटर्स को तब तक wait करना होता है। इस प्रकिर्या के दौरान अन्य कम्प्यूटर्स कुछ इनफार्मेशन नहीं भेज सकते है, इन कम्प्यूटर्स को तब तक wait करना होता है जब तक MSAU इनको कोई टोकन नहीं देता। MSAU सभी को घड़ी की दिशा जैसे Clockwise टोकन देता है।
Token Ring Topology कैसे काम करता है ?
Token Ring टोपोलॉजी मे डाटा को एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस तक भेजने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करना होता है।
- रिंग नेटवर्क की गति 16 Mbps से 100 Mbps तक हो सकती है। रिंग नेटवर्क पर empty टोकन स्वतंत्र रूप से घूमते है जिसे कोई कम्प्यूटर इसे प्राप्त कर सके और information को शेयर कर सके।
- एक टोकन मे बहुत सारी इनफार्मेशन होती है। टोकन एक पते (Address) की तरह होता है जिसमे डेटा फ्रेम (frame) को रखने और डेटा को कहाँ भेजना है इनकी इनफार्मेशन और addres होता है ताकि डेटा सही जगह तक पहुंच जाये।
- यदि किसी कम्प्यूटर को कोई इनफार्मेशन भेजनी है तो वह MSAU से एक टोकन लेता है और उसे डेटा के साथ पैक कर देता है। टोकन मे Destination Cumputer ( दूसरा कम्प्यूटर जिसे डेटा मिलेगा ) का MAC Address और एक ID होती है।
- अब यह भरा हुआ टोकन रिंग नेटवर्क पर जाता है और Destination Cumputer तक पहुँचता है। Destination Cumputer इसे जाँचता है की क्या यह डेटा उसी को भेजा है इसके लिए वह MAC एड्रेस को वेरीफाई करता है अगर डेटा उसका है तो Destination Cumputer डेटा को frame से कम्प्यूटर पर कॉपी कर लेता है और टोकन को जीरो पर सेट कर देता है अन्यथा टोकन को आगे किसी और कम्प्यूटर के पास भेज दिया जाता है जब तक टोकन सही Destination Cumputer के पास पहुंच नहीं पहुंच जाता तब तक प्रक्रिया को दोहराया जाता है।
- जब टोकन Destination Cumputer तक पहुंच जाता है और वह डेटा को read कर लेता है तो वह डेटा मिलने की इनफार्मेशन भेजता है।
- टोकन को फिर से परिचालित किया जाता है इनफार्मेशन को भेजने के लिए।
- यदि रिंग नेटवर्क मे कोई डिवाइस जैसे कम्प्यूटर बंद है या LAN केबल टूट गयी है तो संचार सेवा बंद हो जाती है।
जानिये : कम्प्यूटर की जनरेशन कौन -कौन सी है ?
Advantages of Ring Topology in Hindi
Ring Topology के निम्नलिखित फायदे (Advantages) है।
- रिंग टोपोलॉजी को इनस्टॉल और कॉन्फ़िगर करना आसान होता है क्युकि इसमे कम कनेक्शन की आवश्य्कता पड़ती है। इसमे अगर कोई fault होता है तो इसे आसानी से ठीक भी कर सकते है।
- रिंग Topology मे जब भी किसी उपकरण जैसे कम्प्यूटर को नेटवर्क से हटाने या जोड़ने की जरुरत पड़ती है तो इसे आसानी से किया जा सकता है क्युकि इसमे केवल दो उपकरण दाएं और बाएँ वालों के केबल को ही जोड़ना पड़ता है।
- रिंग टोपोलॉजी को किसी भी Central डिवाइस की जरुरत नहीं होती है, इसमे कम्प्यूटर एक दूसरे से सीधे जुड़े होते है। Token रिंग नेटवर्क मे Central डिवाइस MSAU की आवश्यकता होती है।
- इस टोपोलॉजी मे ऑप्टिकल फाइबर केबल का इस्तेमाल कर सकते है इसलिए नेटवर्क की गति काफी अच्छी होती है।
- डेटा का फ्लो एक जगह से दूसरी जगह तक व्यवस्थित तरीके से होता है।
- डेटा टकराव की संभावना काम हो जाती है क्युकि प्रत्येक डिवाइस डेटा प्राप्त करने के बाद डेटा पैकेट भेजती है।
Disadvantages of Ring Topology in Hindi
- Single point of failure. इसका मतलब है कि अगर कोई एक डिवाइस भी बंद या ख़राब हो जाती है तो पूरा नेटवर्क काम करना बंद कर देगा।
- यदि एक बहुत बड़ा नेटवर्क है जिसमे कोई उपकरण बंद हो गया है, ख़राब कम्प्यूटर को खोजने मे बहुत सारे कम्प्यूटर की जांच करने की आवश्यकता पड़ सकती है।
- रिंग नेटवर्क मे एक डेटा पैकेट को सभी डिवाइस पर क्लॉक की दिशा की तरह गुजरना पड़ता है यह भी एक नुकसान है। Examples के तौर पर एक नेटवर्क मे एक कम्प्यूटर है जो की लाइन के लास्ट मे है, अगर इसे अपने से पीछे कम्प्यूटर को कोई संदेश भेजना है तो डाटा पैकेट आगे की तरफ गुजरेगा और सभी डिवाइस को डेटा पैकेट्स भेजते रहेगा।
Ring Topology का उपयोग कहा किया जाता है ?
Ring Topology के निम्नलिखित जगहों पर इस्तेमाल किया जाता है।
- रिंग टोपोलॉजी को लोकल एरिया नेटवर्क (LAN) और MAN (metropolitan area network) मे यूज़ किया जाता है। बहुत सारे ऑफिस या स्कूलो मे इसका यूज़ किया जाता है।
- दूरसंचार के फील्ड मे इसका व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाता है।
- इसकी कम लागत के कारण बहुत से एजुकेशनल सस्थानों मे इसका इस्तेमाल किया जाता है। बहुत सारी कंपनियां इसका इस्तेमाल Failback सिस्टम (बैकअप) की तरह करती है।
जानिये : लोकल एरिया नेटवर्क क्या है ? LAN क्या है ?
आशा करते है की आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी।आप हमें अपने सुझाव और शिकायत के लिये नीचे कमैंट्स बॉक्स मैं जानकारी दें सकते है।
Hello Friends, My name is Pankaj I have almost 6 years of experience in the IT industry and 3+ years of experience in the software service industry. I thought to create a blog to provide information about the latest technology to everyone from my experience. I have made the MygoodLuck site for people to learn about technology in Hindi.