शेयर मार्किट क्या है – Stock Market in Hindi क्या है ? शेयर मार्किट एक ऐसा मार्किट है जहाँ से कोई भी व्यक्ति अलग अलग कंपनियों के शेयर खरीद या बेच सकते है।
शेयर मार्किट क्या है ?
Share Market को Stock Market भी कहते है। स्टॉक मार्किट या फिर शेयर मार्किट एक ऐसी जगह होती है जहां पर अलग-अलग प्रकार की नई और पुरानी कंपनियां अपनी कंपनियों के शेयर को खरीदने का और बेचने का काम करती है। यहां पर हर कंपनी विभिन्न Shares के अलग-अलग दाम लगाती हैं और जब कोई व्यक्ति उन कंपनियों के शेयर खरीदता है तो उस व्यक्ति को उस कंपनी में कुछ हिस्सेदारी मिल जाती है। उदाहरण के तौर पर, अगर कोई व्यक्ति किसी भी कंपनी का 100,000 रूपये का शेयर खरीदता है तो उस व्यक्ति को उस कंपनी मे 100,000 रूपये की हिस्सेदारी मिल जाती है। शेयर बाजार को संभावनाओं का बाजार भी कहा जाता है क्योकि शेयर मार्किट मे उतार-चढ़ाव आते रहते है।

शेयर मार्किट क्या है– शेयर क्या होता है ?
शेयर (Share) का अर्थ बांटना या हिस्सेदारी होती है। जब भी आप शेयर बाजार से किसी कंपनी के शेयर खरीदते हैं, तो इसका अर्थ यह होता है कि आप उस कंपनी में आंशिक रूप से अपनी हिस्सेदारी खरीदते हैं।अथार्त आप उस कंपनी के हिस्सेदारी में हिस्सा खरीदते हैं। जब आप उस कंपनी का शेयर खरीदते हैं तो आप उस कंपनी के हिस्सेदार (Share Holder) या इक्विटी होल्डर (Equity Holder) बन जाते हैं।
कंपनी शेयर क्यों जारी करती है ?
हर कंपनी चाहती कि उसका बिजनेस आगे बढ़े परन्तु कंपनी को अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए काफी पैसों की आवश्यकता होती है।ऐसे में कंपनियां आम जनता से पैसे लेने के लिए शेयर (Share) जारी करती है। कंपनी अपना बिजनेस का विस्तार करने के लिए कॉर्पोरेट ढांचा तैयार करती है। इसके लिए स्टॉक एक्सचेंज में आईपीओ ( IPO ) के जरिए अपने शेयर को स्टॉक मार्किट मे लाती है।स्टॉक एक्सचेंज मे कंपनी लिस्ट होती है उसके बाद ही निवेशको के लिए किसी भी सूचीबद्ध कंपनी के शेयर को जो की स्टॉक एक्सचेंज मे लिस्ट है उनको खरीदने में आसानी होती है। कंपनी द्वारा घोषित किए गए डिविडेंड, बोनस शेयर और राइट शेयर पर निवेशकों का भी अधिकार होता है।
BSE और NSE स्टॉक एक्सचेंज है जिनमें कंपनियों को अपना बिज़नेस लिस्ट करना जरुरी है। इसके अलावा MCX भी एक स्टॉक एक्सचेंज है जो Multi Commodity Exchange है।
Share कैसे खरिदे ?
शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए आपको Stock खरीदने होते है परंतु इसे खरीदने या बेचने के लिए आपको Stock Market में जाने की आवश्यकता नही होती है। इसके लिए आपको एक Stock Brokers की जरूरत पड़ती है। स्टॉक ब्रोकर्स के जरिये ही आप कोई भी शेयर को खरीद या बेच सकते हो इसके लिये आपको Stock Brocker के पास जाना होगा। स्टॉक ब्रोकर से अपना DEMAT ACCOUNT और TRADING ACCOUNT खोलने के बाद ही आप शेयर मार्केट से कोई भी शेयर खरीद या बेच सकते है।इसके अलावा आप ऑनलाइन भी ट्रेडिंग अकाउंट ओपन कर सकते है जिसके लिए ऑनलाइन ब्रॉकर्स जैसे Zerodha, Upstox, Groww आदि मे आप अपना अकाउंट ओपन कर सकते है।
ये भी जानिये:
PAN Card क्या है और पैन कार्ड कहाँ बनता है ?
आधार कार्ड क्या है और कैसे और कहाँ बनेगा ?
इन्टरनेट क्या हैं ? और कैसे काम करता है ?
शेयर मार्केट में ध्यान रखने वाली कुछ जरूरी Tips
शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले आपको शेयर मार्केट से जुड़े कुछ जरूरी नियम और बातें जान लेना बेहद जरूरी है।
- किसी भी काम को बखूबी करने के लिए सबसे पहले उसको अच्छी तरह सीखना बेहद जरुरी होता है नहीं तो वह काम असफल हो जाता हैं। शेयर मार्केट में प्रवेश करने से पहले आपको शेयर मार्केट के सभी नियम-कायदे व कानून जान लेना बेहद जरूरी है।
- अक्सर देखा जाता है कि आप किसी भी चीज के बारे में खोज बीन करने से कतराते होंगे। परंतु निवेश के मामले में किसी भी प्रकार का जोखिम उठाना सही नहीं है क्योंकि यह आपकी मेहनत से कमाई हुई वह राशि है जिसे आप निवेश बाजार में शेयर खरीदने के लिए इस्तेमाल करने वाले हैं।
- पूरी तरह से सभी आंकड़े जुटाने के बाद आपको आगे किस तरह से काम करना है उसके लिए आपको पहले से ही प्लान करना बेहतर रहता है। क्योंकि योजनाबद्ध तरीके से चलने से आप कभी भी असफल नहीं होंगे।
- एक अच्छा निवेशक बनने के लिए यह बेहद जरूरी है कि आपको शेयर बाजार से जुड़ी सभी आधार भूत जानकारियाँ विस्तार से मालूम होनी चाहिए।
- शेयर बाजार में कुछ ऐसे लोग होते हैं जिनके बारे में यदि आपको पूरी जानकारी ना हो तो आप नुकसान का सामना कर सकते हैं इसलिए शेयर बाजार में निवेश करने से पहले वहां से जुड़े सभी जोखिमों के बारे में आपको विस्तार से पता होना चाहिए। जोखिमो से घबराकर आपको कभी भी जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लेना चाहिए।
आशा करते हैं की आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी।आप हमें अपने सुझाव और शिकायत के लिये नीचे कमैंट्स बॉक्स मैं जानकारी दें सकते हैं।
Hello Friends, My name is Pankaj I have almost 6 years of experience in the IT industry and 3+ years of experience in the software service industry. I thought to create a blog to provide information about the latest technology to everyone from my experience. I have made the MygoodLuck site for people to learn about technology in Hindi.