वाईफाई क्या है? इसके उपयोग क्या हैं – What is WiFi in Hindi?

दोस्तों जैसा की आप जानते होंगे वाईफाई क्या है अगर आप What is WiFi in Hindi के बारे में और जानने के लिए उत्सुक हैं तो इस ब्लॉग में वाईफाई से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गयी हैं। 


जैसा की आपने देखा होगा आजकल सभी जगहों पर WiFi का कनेक्शन होता है जैसे एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, होटल, और भी कई पब्लिक जगहों पर WiFi आसानी से मिल जाता है यहाँ तक की मोबाइल पर Hotspot से भी वाईफाई का इस्तेमाल होता है, इससे बहुत सारे तारो के जाल से मुफ्ती भी मिलती हैं। वाईफाई एक्सेस पॉइंट या वाईफाई राउटर की मदद से WiFi Network स्थापित किया जाता हैं।

WiFi के इस्तेमाल से इंटरनेट मिलता हैं जिससे आप किसी को कोई भी डेटा जैसे डाक्यूमेंट्स, पिक्चर, वीडियो आदि share कर सकते हैं।

वाईफाई को एक्सेस या कनेक्ट करने के लिए जो उपकरण का इस्तेमाल हो रहा है वो भी वाईफाई तकनीक में सक्षम होने चाहिए तभी आप इंटरनेट का लुत्फ़ ले सकते हैं। आजकल के सभी डिवाइस जैसे स्मार्ट मोबाइल, कम्प्यूटर, लैपटॉप, टेबलेट आदि सभी वाईफाई तकनीक में सक्षम हैं इसके अलवा जो डिवाइस वाईफाई सक्षम नहीं है उनको भी किसी न किसी तकनीक से वाईफाई सक्षम बना सकते हैं। 

दोस्तों कई बार आपको भी यह जानने की इच्छा होती होगी की आखिर ये कौन सी तकनीक है जिसमें बिना Cables ( तारों ) के इंटरनेट का इस्तेमाल होता हैं।आइये जानते हैं की यह वाईफाई क्या है और यह कैसे काम करता हैं कैसे हम वाईफाई से कनेक्ट कर इंटरनेट का इस्तेमाल करते है।

वाईफाई क्या है? What is WiFi in Hindi?

What is WiFi in Hindi

वाईफाई एक वायरलेस टेक्नोलॉजी हैं जिसका इस्तेमाल कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल और भी अन्य उपकरणों को इंटरनेट से जोड़ने के लिए किया जाता है। वाईफाई एक इंटरनेट कनेक्शन है जिसे वायरलेस राउटर की मदद से कहीं पर भी इंटरनेट को साझा ( Share ) कर सकते हैं।  बहुत सारी कंपनियों में और ऑफिसों में और घरों में इसका इस्तेमाल इंटरनेट को साझा करने के लिए किया जा रहा हैं। 


वाईफाई एक वायरलेस नेटवर्किंग Technology है जो डेटा को ट्रांसफर करने के लिए रेडिओ फ्रिक्वेन्सी ( Radio Frequency ) का इस्तेमाल करता हैं। यह Cable अथार्त इंटरनेट तार के बिना ही अच्छी गतिशील इंटरनेट प्रदान करता है। वाईफाई का हिंदी में नाम ( wifi full form in hindi ) “वायरलेस फिडेलिटी” है। वायरलेस नेटवर्किंग को वाईफाई या 802.11 नेटवर्किंग कहा जाता है  क्योंकि यह IEEE 802.11 टेक्नोलॉजी को सम्मलित करता है। वाईफाई नेटवर्क 2.4 GHz या 5.8 GHz बैंड में अपने संचालन के लिए रेडियो फ्रीक्वेंसी का उपयोग करता है।

वायरलेस फिडेलिटी  ( wireless fidelity meaning in hindi ) को आमतौर पर वायरलेस नेटवर्क के सम्बंध में प्रदर्शित किया जाता हैं।

वाईफाई कैसे काम करता है?

जैसे बहुत बार हमने देखा है कि अगर हम कोई वाईफाई प्रभावित ( WiFi Area ) जगहों पर जाते हैं तब हमें वहाँ पर वाईफाई का नाम अपने डिवाइस और मोबाइल पर दिखने लगता है अगर हम उससे जुड़ना चाहते है तब हमें उस वाईफाई के पासवर्ड की जरुरत होती है। आप बिना पासवर्ड के किसी भी वाईफाई नेटवर्क से नहीं जुड़ सकते है। हाँ, अगर WiFi राउटर पर कोई पासवर्ड ही नहीं है तब यह संभव है। वाईफाई से जुड़ने और जुड़ने के पश्चात् यह कैसे काम करता है इसके लिए हमने कुछ निम्नलिखित पॉइंट्स बनाये है। 

रेडियो सिग्नल

WiFi नेटवर्क को बनाने में सबसे अहम भूमिका रेडिओ सिग्नल की होती है। आमतौर पर आपने देखा होगा कि वाईफाई राऊटर पर एंटीना होते है किसी में 1 तो किसी में 2 या किसी-किसी में 3-4 तक एंटीना होते हैं। एंटीना का काम सिग्नल को एक निश्चित दुरी तक भेजना हैं इसीलिए राउटर पर ज्यादा संख्या में एंटीना लोग पसंद करते हैं।

जब एंटीना सिग्नल को निश्चित दुरी तक भेजता हैं जैसे कि 200 फीट या 500 फीट अगर इस दुरी पर कोई डिवाइस वाईफाई को एक्सेस करना चाहता है तो यह सिग्नल को वह प्राप्त करता हैं, जैसे मोबाइल या फिर लैपटॉप इनमें वाईफाई रिसीवर होते हैं। मोबाइल या लैपटॉप इनमें वाईफाई कार्ड होते हैं यह कार्ड सिग्नल को पढ़ते हैं और उपयोगकर्ता को इंटरनेट कनेक्शन प्रदान करते हैं। 

वाईफाई कार्ड – What is WiFi in Hindi

वाईफाई कार्ड मोबाइल या लैपटॉप या अन्य डिवाइस में मौजूद होते है जो की एक चिप की तरह होते हैं इसे आप अदृश्य भी कह सकते हैं। यह कार्ड आपके मोबाइल या कंप्यूटर को एंटीना से जोड़ते हैं। यदि किसी कम्प्यूटर में वाईफाई कार्ड नहीं हैं तो आप इसे usb वाईफाई कार्ड से जोड़ सकते हैं। लैपटॉप के लिए PCMCIA Card होते हैं जिन्हे आप PCMCIA स्लॉट में जोड़ सकते हैं। 

वाईफाई हॉटस्पॉट – What is WiFi in Hindi

हॉटस्पॉट का इस्तेमाल उस जगह से होता हैं जहाँ पर वाईफाई का उपयोग होता हैं। यह  घर पर या अन्य बंद जगहों पर जैसे कॉफी शॉप, होटल्स या रेस्टोरेन्ट आदि जगहों पर हो सकता हैं। हॉटस्पॉट को एक्सेस करने के लिए डिवाइस में वायरलेस सुविधा उपलब्ध होनी अनिवार्य हैं। 

यह भी जानें :

स्विच क्या है, कैसे काम करता है?

VPN क्या है? यह कैसे काम करता है और इसके लाभ क्या है?

Advantages of WiFi

वाईफाई नेटवर्क हमें बहुत सारे कठिनायों से स्वतंत्रता देता हैं जैसे, किसी कंपनी के कोई ऑफिस में एक वाईफाई राउटर हैं जिसे उपयोगकर्ता अपनी सुविधानुसार अपने डिवाइस में जोकि लैपटॉप, कंप्यूटर, मोबाइल आदि हो सकते हैं, इनमें आसानी से इस्तेमाल करते हैं।

अब मान लीजिये अगर कोई वाईफाई नेटवर्क ही ना होता तब इस परिस्थिति में सभी डिवाइस को cable अथार्त तारो से जोड़ना ही एकमात्र विकल्प होता।इसीलिए वाईफाई हमें तारो के जाल से आजादी देता हैं जिससे नेटवर्क में प्रॉब्लम को दूर करने में आसानी होती हैं। WiFi के निम्नलिखित advantages हैं। 

  • WiFi नेटवर्क में किसी भी नई डिवाइस को जोड़ना और हटाना काफी सरल हैं और नेटवर्क में किसी नये राउटर को भी आसानी से जोड़ा और हटाया जा सकता हैं। 
  • वायलेस नेटवर्क का सेटअप करना और इंस्टालेशन करना बहुत ही आसान हैं इसके निर्माण के लिये कोई डाक्यूमेंट्स या अन्य जानकारी अनिवार्य नहीं हैं। 
  • इसके कवरेज एरिया में कहीं पर भी कोई मोबाइल डिवाइस या अन्य प्रकार के डिवाइस आसानी से इससे जुड़ सकती हैं। 
  • आजकल वाईफाई का इस्तेमाल मोबाइल डिवाइस में प्रिंट कॉपी के लिए भी होता हैं अगर आप किसी डाक्यूमेंट्स का प्रिंट प्राप्त करना चाहते हैं तब आप वायरलेस नेटवर्क की मदद से मोबाइल से प्रिंटर को कमांड दे सकते हैं और प्रिंट की कॉपी प्राप्त कर सकते हैं। 
  • मार्किट में वाईफाई राउटर बहुत ही सस्ते उपलब्ध रहते हैं जिन्हें आप अपने घर या ऑफिस के लिए आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।  

Disadvantages of WiFi

वायरलेस नेटवर्क में कुछ खामियां भी हैं जो निम्नलिखित हैं।  

  • अगर इस नेटवर्क में जुड़े डिवाइस जैसे मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर या अन्य डिवाइस की संख्या ज्यादा होती हैं इस परिस्थिति में नेटवर्क में डेटा ट्रांसफर की दर घट जाती है। 
  • अगर डिवाइस वाईफाई की सीमा से दूर होते हैं अथार्त वाईफाई सिग्नल कम हैं तब इसमें इंटरनेट काफी धीमे काम करता हैं। 
  • वायरलेस नेटवर्क पूरी तरह से सुरक्षित नहीं हैं क्युकि नेटवर्क वाईफाई परवर्ती के होने के कारण यह कठिन हैं। 

वाईफाई के उपयोग  – What is WiFi in Hindi

टेक्नोलॉजी की दुनिया में वाईफाई का इस्तेमाल बहुत तेजी से हो रहा हैं। आजकल मार्किट में सभी नये उपकरण वायरलेस तकनीक में सक्षम हैं। वाईफाई के कुछ उपयोग निम्नलिखित हैं। 

  • वायरलेस नेटवर्क का इस्तेमाल लोकल एरिया नेटवर्क को बनाने में भी होता हैं इसकी मदद से एक लोकल वायरलेस नेटवर्क को बनाया जाता हैं। 
  • वाई-फाई का इस्तेमाल रेस्टोरेन्ट, होटल, एयरपोर्ट, प्लेटफॉर्म आदि जगहों पर मुफ्त में किया जाता हैं। 
  • आजकल वाई-फाई का इस्तेमाल बहुत सारे एप्लीकेशन को इंटरनेट से जोड़ने में किया जा रहा हैं जैसे लाइट बल्ब को बंद करना हो या CCTV कैमरा को एक्सेस करना हो या फिर किसी भी ऑटोमेटिक उपकरण को इंटरनेट देना हो। 
  • इसकी मदद से आप डेटा और डाक्यूमेंट्स और भी बहुत सारी इनफार्मेशन का आदान-प्रदान किया जाता हैं। मोबाइल हॉटस्पॉट की मदद से आप अपने दोस्तों या फॅमिली के सदस्यों को इंटरनेट भी साझा कर सकते हैं।  

आशा करते हैं की आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी।आप हमें अपने सुझाव और शिकायत के लिये नीचे कमैंट्स बॉक्स मैं जानकारी दें सकते हैं।

Website | + posts

Hello Friends, My name is Pankaj I have almost 6 years of experience in the IT industry and 3+ years of experience in the software service industry. I thought to create a blog to provide information about the latest technology to everyone from my experience. I have made the MygoodLuck site for people to learn about technology in Hindi.

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x