आज कल हर कोई WhatsApp एप्लीकेशन का यूज़ करते है। WhatsApp से लोग एक दूसरे को मैसेज, वीडियो, ऑडिओ से जानकारी और हाल-चाल भेजते है। हर कोई व्यक्ति के पास आजकल अपना WhatsApp अकाउंट होता है। कोई महत्वपूर्ण जानकारी भी WhatsApp पर हो सकती है जैसे बहुत सारे लोग WhatsApp पर अपना निजी डाक्यूमेंट्स और कुछ पर्सनल चीजों को भी शेयर करते है। सोचिये अगर आपका WhatsApp अकाउंट कोई हैक कर लें तो ये आपके लिए किसी डरावने सपने से कम नहीं होगा।
रिपोर्ट्स के अनुसार, WhatsApp पर एक वेरिफिकेशन कोड आ रहा है जिसकी मदद से साइबर अपराधी आपके व्हाट्सप्प अकाउंट को हैक कर सकते है और आपको इस बात का पता भी नहीं चाल पायेगा कि आपके WhatsApp की इनफार्मेशन को कोई और भी देख पा रहा है। चौकाने वाली बात यह है कि WhatsApp हैकिंग कि यह कोशिश मै आपके फॅमिली मेंबर्स और दोस्तों का नाम भी लिया जा रहा है। इसलिए हम इस लेख मै बताने जा रहे है कि इससे कैसे बचा जाए जिससे आपको कोई बड़ा नुकसान होने से पहले ही ख़तरे से निपटने का जानकारी प्राप्त हो सके।
Table of Contents
WhatsApp Verification Code Scam

WhatsApp का वेरिफिकेशन कोड वह कोड होता है जब आप अपना WhatsApp लॉगिन करते है तो एक कोड आपको मिलता है जिसकी मदद से आप व्हाट्सप्प पर लॉगिन हो सकते है। किसी का WhatsApp हैक करने के लिए अपराधी आपके करीबी दोस्तों या फॅमिली मेंबर्स को एक कोड भेजता है और फिर कॉल या मैसेज करता है कि गलती से उनका कोड आपके नंबर पर आ गया है और कोड को वापस करने की अनुमति करता है। यह कोड जो हैकेर्स भेज रहा है यह आपका ही कोड होता है जो WhatsApp लॉगिन के टाइम पर व्हाट्सप्प आपको भेजता है।अगर आप यह कोड हैकेर्स को दे देते है तो आपके व्हाट्सप्प का एक्सेस भी उनको मिल जायेगा जिसका हैकेर्स गलत इस्तेमाल कर सकते है।
अगर आपको ऐसा कोई मैसेज आता है या कोई कोड आता है तो आप एक बात अवश्य ध्यान मे रखे की आपको यह कोड किसी को भी नहीं देना है। इस बात का ध्यान दे कि WhatsApp किसी दूसरे नंबर पर वेरिफिकेशन कोड को नहीं भेजता है। वेरिफिकेशन कोड आपके फोन का होता है अगर आप यह कोड किसी को देता है तो उसको आपके व्हाट्सप्प का एक्सेस मिल जायेगा। आपके दोस्त या फॅमिली मेंबर्स को आपके व्हाट्सप्प का कोड नहीं मिलता है यह आपके फ़ोन मै आता है अतार्थ कोई आपके व्हाट्सप्प अकाउंट को हैक करने की कोशिश कर रहा है।
Scam से कैसे बचें
इससे बचने का सबसे आसान रास्ता है कि आप इस तरह के मैसेज को अनदेखा करें किसी को भी अपना कोड ना दें। आपको इस तरह के स्कैम के बारे मै पता होना चाहिए नहीं तो आप अपने व्हाट्सप्प अकाउंट को खो देंगे। जब तक आप वेरिफिकेशन कोड नहीं देते तब तक आप सुरक्षित है। हो सकता है क़ि किसी कारणवश, यदि आप अपना व्हाट्सप्प वेरिफिकेशन कोड दे देते है तो इससे निकलने के कुछ उपाय है जिससे आप अपना अकाउंट फिर से पा सकते है।
Step1: अपने मोबाइल से व्हाट्सएप में साइन इन करें और एसएमएस के माध्यम से प्राप्त 6 अंकों का कोड दर्ज करके अपने नंबर की पुष्टि करें।
Step 2: एक बार जब आप 6-अंको का एसएमएस कोड दर्ज करते हैं, तो आपके व्हाट्सप्प का उपयोग करने वाला व्यक्ति स्वाभाविक रूप से लॉग आउट हो जायेगा।
Step 3: हो सकता है कि आपको लॉगिन के साथ two factor authentication कोड देने के लिए भी आपसे संपर्क किया जा सकता है। यदि आपने two factor authentication ON नहीं किया है, तो हो सकता है कि आपके व्हाट्सप्प का उपयोग करने वाले व्यक्ति ने two factor authentication को ON कर दिया हो।
आशा करते है की आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी।आप हमें अपने सुझाव और शिकायत के लिये नीचे कमैंट्स बॉक्स मैं जानकारी दें सकते है।
इन्टरनेट क्या हैं ? और कैसे काम करता है।