Windows 11 पूरी जानकारी। कैसे करे डाउनलोड

जैसा की आप जानते है की माइक्रोसॉफ्ट कंपनी विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम(OS) बनाती है।इसी क्रम मे माइक्रोसॉफ्ट कंपनी (Microsoft) ने 24 जून 2021 को Windows 11 को लॉन्च कर दिया है। यह माइक्रोसॉफ्ट का लेटेस्ट Windows वर्जन है।माइक्रोसॉफ्ट ने घोषणा की है कि Windows 11 इसी साल से यूजर्स के लिये उपलब्ध होना शुरु हो जायेगा।आज हम इस लेख मे जानेगें की Windows 11 मै क्या-क्या है, इसे कैसे डाउनलोड करें और इसको यूज़ करने के लिये सिस्टम की क्या रिक्वायरमेंट होगी

Windows 11 मै नया क्या है


माइक्रोसॉफ्ट का पुराना वर्जन Windows 10 जुलाई 2015 मै लॉन्च हुआ था। इसका नया वर्जन Windows 11 को आने मै 6 साल लग गये।हालांकि माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 10 के लॉन्च के टाइम पर बोला था की Windows 10 माइक्रोसॉफ्ट का ऑपरेटिंग सिस्टम की श्रृंखला का अंतिम OS होगा लेकिन अब माइक्रोसॉफ्ट ने Windows 11 को लॉन्च कर दिया है।Windows 11 मे यूजर इंटरफेस को पूरी तरह से बदल दिया गया है जिसे यूजर्स काफी पसंद कर रहे है।आइये जानते है कि Windows 11 मै बाकी विंडोज कि तुलना मै क्या क्या बदलाव हुए है।

यूजर इंटरफेस

Taskbar

इस बार माइक्रोसॉफ्ट ने Windows 11 मैं डिज़ाइन को लगभग पूरी तरह से बदल दिया है और ये दिखने मे भी काफ़ी शानदार लग रहा है इसे यूजर्स काफी पसंद भी कर रहे है। यूजर इंटरफेस की बात करें तो इसमें स्टार्ट बटन और टास्कबार को साइड से हटा कर सेंटर मे किया गया है, ठीक जैसा Apple के macOS मे होता है। आप स्टार्ट बटन को अपने सुविधानुसार लेफ्ट या राइट मे भी कर सकते है। फोल्डर और फ़ाइल explorer को भी काफ़ी हद तक चेंज किया गया है।

जानिये: Windows 365 Cloud PC क्या है?

Widgets

इस बार माइक्रोसॉफ्ट ने widgets पर भी काम किया है. Windows 11 मे इस बार widgets भी देखने को मिलेंगे जिसमे कैलेंडर, वॉचेज, न्यूज, मौसम जैसे widgets शामिल है।

Android App

आजकल हर कोई एंड्राइड मोबइल का यूज़ करते है लोग नये नये गेम्स, सोशियल एप और भी बहुत सारे एप्लीकेशन को मोबाइल पर डाउनलोड कर इस्तेमाल करते है।Windows 11 मैं भी आप एंड्राइड एप चला सकते है। इस बार विंडोज एंड्राइड एप को भी सपोर्ट कर रहा है। आप अपने Windows 11 के कंप्यूटर पर एंड्राइड एप भी यूज़ कर सकते है इसके लिये माइक्रोसॉफ्ट ने अपने विंडोज स्टोर पर बदलाव किये है। आप अपने फेवरेट एप को विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम से डाउनलोड कर कंप्यूटर या लेपटॉप पर चला सकते है।

गेमिंग

कंप्यूटर पर गेम खेलना कोई नई बात नहीं है लेकिन बहुत सारे Games की कुछ Reuuirement भी होती है जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम, RAM, डिस्प्ले कार्ड आदि।यहाँ पर Windows 11 गेमर्स के लिये शानदार अपडेट ले कर आया है। जिससे आप गेमिंग एक्सपीरियंस को और अच्छी तरह से महसूस कर पाएंगे। इस अपडेट मै Windows 11 आपको डायरेक्ट स्टोरेज, ऑटो HDR जैसे नये नये फीचर्स भी शामिल कर रहा है। जिससे आपको गेमिंग का बहेतरीन अनुभव मिलेगा।

Windows अपडेट

माइक्रोसॉफ्ट Windows ऑपरेटिंग सिस्टम मैं हमेशा कुछ ना कुछ अपडेट उपलब्ध कराता है जैसे सिक्योरिटी अपडेट, प्रोग्रामस अपडेट  आदि। लेकिन इन अपडेटस को सिस्टम पर अपडेट होने मैं काफ़ी टाइम लगता है। Windows 10 मै कुछ कुछ अपडेटस 1 से लेकर 2 घंटे या ज्यादा का भी टाइम ले लेते है। इन प्रॉब्लम को माइक्रोसॉफ्ट ने Windows 11 मैं काफ़ी हद तक कम कर दिया है। Windows 11 मैं अपडेटस कम टाइम पर हो जायेंगे जिससे यूजर्स को काफ़ी हेल्प मिलेगी।

Windows 11 को डाउनलोड कैसे करें

Windows 11 को आप सीधे माइक्रोसॉफ्ट की ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है  या फिर कुछ Authorized वेंडर से खरीद सकते है। मार्केट मैं बहुत से प्लेटफॉर्म है जो विंडोज की लीक कॉपी (Unauthorized useया pirated कॉपी को अपने वेबसाइट पर रखते है। बहुत सारे लोग इन्हें डाउनलोड करते है और यूज़ भी करते है जो की illegal होता है। आपको ऐसे वेबसाइट से बचना होगा।

Windows 11 की सिस्टम रिक्वायरमेंट

सिस्टम रिक्वायरमेंट का मतलब होता है की कोई भी एप्लीकेशन को किसी सिस्टम पर चलाने के लिये जो भी हार्डवेयर की जरुरत होती है उनको ही सिस्टम रिक्वायरमेंट कहते है।
अभी तक हमनें जाना की Windows 11 मैं क्या-क्या नया है और इसे डाउनलोड कैसे करें लेकिन, इसे इनस्टॉल कैसे करें।आइये जानते है की इसे इनस्टॉल होने के लिये आपके सिस्टम, कंप्यूटर या लेपटॉप मैं क्या होना चाहिए की Windows 11 आसानी से इनस्टॉल हो जाये।

CPU

Windows 11 इनस्टॉल करने के लिये कंप्यूटर मैं कम से कम 1GHz क्लॉक स्पीड वाला processor होना अनिवार्य है।  processor 64-bit और कम से कम दो कोर को सपोर्ट करना चाहिए।

मेमोरी

कंप्यूटर मैं कम से कम 4GB RAM होनी चाहिए अगर इससे कम RAM है तो यह इनस्टॉल नहीं हो पायेगा। इस परिस्थिति मैं आप या तो कंप्यूटर की RAM बड़ा (upgrade) कर सकते है या नया कंप्यूटर खरीदने के बारे मे सोच सकते है।

हार्ड डिस्क

कंप्यूटर मैं कम से कम 64GB स्टोरेज होना चाहिए Windows 11 के इंस्टालेशन के लिये। इससे कम स्टोरेज पर Windows 11 इनस्टॉल नहीं हो पायेगा।

सिस्टम Firmware

Windows 11 UFI और secure बूट दोनों capable है।


आशा करते है की आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी।आप हमें अपने सुझाव और शिकायत के लिये नीचे कमैंट्स बॉक्स मैं जानकारी दें सकते है।

Website | + posts

Hello Friends, My name is Pankaj I have almost 6 years of experience in the IT industry and 3+ years of experience in the software service industry. I thought to create a blog to provide information about the latest technology to everyone from my experience. I have made the MygoodLuck site for people to learn about technology in Hindi.

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x