Zip File क्या हैं? क्या कभी आपने कंप्यूटर में Zip File देखी हैं? What is Zip file in Hindi के इस ब्लॉग में इसके बारे में जानेगे कि वास्तव में यह क्या हैं और इसका इस्तेमाल क्यों किया जाता हैं।
अकसर आप इंटरनेट से कभी ना कभी कोई डाक्यूमेंट्स या वीडियो, फिल्में आदि चीज़ें डाउनलोड करते होंगे। बहुत बार आपने देखा होगा डाउनलोड करने पर एक जिप फाइल डाउनलोड होती है जिसके अंदर Movies या Games होते हैं। आखिर ऐसा क्यों होता हैं क्यों movies, games या कोई बड़ी साइज की फाइल को जिप के अंदर रखा जाता हैं।
एक जिप फाइल के अंदर बहुत सारी फाइलें और फोल्डर हो सकते हैं ज़िप फाइल का ज्यादातर इस्तेमाल Windows कंप्यूटर में किया जाता हैं आजकल यह एंड्राइड में भी उपलब्ध हैं क्युकि आजकल के दौर में इंटरनेट बहुत सस्ता हो गया हैं लोग मोबाइल से भी बड़ी-बड़ी मूवी और वीडियो डाउनलोड कर रहे हैं जिसमें अधिकतर मूवीज जिप फाइल के रूप में डाउनलोड होती हैं।
कंप्यूटर में या किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम में बहुत सी प्रकार की फाइलें होती हैं इन फाइलों को इनके फॉर्मेट के हिसाब से समझा जा सकता हैं जैसे .doc फाइल है तो यह Microsoft Word की होती हैं .pdf फाइल Adobe Reader की होती हैं।Zip File का extension .zip होता हैं अगर कोई फाइल या फोल्डर के नाम के अंत में .zip है तो यह एक जिप फाइल है जैसे कि documents.zip एक जिप फाइल हैं।
Table of Contents
Zip File क्या हैं? What is Zip File in Hindi
Zip एक सामान्य फाइल फॉर्मेट हैं जिसका उपयोग एक या बहुत अधिक फाइलों को एक साथ एक फाइल में संकुचित करने के लिए किया जाता हैं यह फाइलों के आकार (Size) को कम करता हैं जिससे फाइल को send करना और स्टोर करना आसान हो जाता हैं। इसको Archive फाइल भी कहते हैं।
जिप कंप्यूटर और मोबाइल में एक साधारण फोल्डर की तरह ही काम करती है इनमें डेटा, फाइलें और फोल्डर एक साथ हो सकते हैं लेकिन जिप की गयी फाइलों के साथ सामग्री संकुचित हो जाती है जिससे फाइल को अपलोड और डाउनलोड करने में कम इंटरनेट डेटा का इस्तेमाल होता है।
एक जिप फाइल के अंदर एक फाइल या बहुत सारी फाइल और फाइलों के समूह हो सकते हैं यह सब फाइलों को एक स्थान में एकत्रित कर कम्प्रेस (Compress) करके एक जिप फाइल में रखा जाता हैं। जिप फाइल को इस्तेमाल करने से पहले unzip करना होता हैं।
Zip File Full Form in Hindi: Zip File का कोई फुल फॉर्म नहीं होता हैं यह एक Archive फाइल सिस्टम हैं जो डेटा को जिप फोल्डर के अंदर पैक करता हैं और उसके साइज को कम करता हैं और सुरक्षा के हिसाब से जिप फाइल में पासवर्ड भी सेट कर सकता हैं।
जिप फाइल के साइज को कम करता हैं उदाहरण के तौर पर एक 1GB की Movie की फाइल को जिप करने पर उसका साइज 80% तक कम अथार्त 200 से 300 MB तक हो जाता हैं इसीलिए अधिकतर मूवीज जिप में होती हैं क्युकि साइज कम होने से फाइल को तेजी से डाउनलोड किया जा सकता हैं और इंटरनेट डेटा का इस्तेमाल भी कम होता हैं। Zip की गयी फाइल को इस्तेमाल करने से पहले Unzip करना होता हैं जिससे वह अपने पुराने रूप में बदल जाती हैं।
Zip File को कैसे बनाये- Creating Zip Files
सभी प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम में Zip फाइल का उपयोग होता हैं अधिकतर ऑपरेटिंग सिस्टम में कोई सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करने की आवश्यकता नहीं होती हैं यह इनमें पहले से ही उपयोग में रहता हैं।
Windows में Zip File बनाना
सबसे पहले उन सभी फाइल्स और फोल्डर को सलेक्ट करें जिनको जिप करना हैं।

सभी फाइल और फोल्डर को सलेक्ट करने के पश्चात माउस से राइट क्लिक करें और Send To > compressed (zipped) folder पर क्लिक करें।

Compressed (zipped) folder पर क्लिक करने के पश्चात नई जिप फाइल का नाम टाइप करें जैसे नीचे दिए गए पिक्चर में फाइल का नाम mygoodluck.zip रखा है। अब सारी फाइल और फोल्डर mygoodluck.zip नाम की फाइल के अंदर जिप हो गयी हैं।

जिप फाइल को ओपन करने के लिए 7-zip सॉफ्टवेयर को कंप्यूटर में इनस्टॉल करें उसके पश्चात जिप फोल्डर को सलेक्ट कर राइट क्लिक करे और 7-zip > Extract Here ऑप्शन को चुनें जिससे जिप फाइल के अंदर की सामग्री ओपन हो जाएगी।

Linux में Zip File बनाना – Zip File क्या हैं
सबसे पहले उस डायरेक्टरी पर जाये जहाँ पर रखे डेटा को जिप करना है इसके पश्चात zip command की मदद से फाइल या डायरेक्टरी को जिप करें। नीचे दिये गये पिक्चर में project directory को जिप किया है।
Syntax of Zip: zip [options] zipfile name files_list

जिप फाइल में पासवर्ड भी सैट किया जा सकता हैं। नीचे दिए गए पिक्चर में और Linux ऑपरेटिंग सिस्टम में Zip फाइल में पासवर्ड लगाया गया है जिससे फाइल की गोपनीयता सुरक्षित रहती है।

Zip File की विशेषताएँ
- Zip फाइल का इस्तेमाल लगभग सभी प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम में किया जाता हैं इसका इस्तेमाल Windows, Android, Linux और MacOS जैसे और भी ऑपरेटिंग सिस्टम में किया जाता हैं।
- जिप फाइल की सुरक्षा को बढ़ाने के लिए और डेटा को सुनश्चित करने के लिए इसमें पासवर्ड भी डाला जा सकता हैं।
- Zip फाइल का फॉर्मेट .zip होता हैं। .zip एक्सटेंशन वाली फाइल ही जिप फाइल होती हैं।
Zip File के लाभ
- जिप के इस्तेमाल से कंप्यूटर या मोबाइल में स्टोरेज की समस्या को कम किया जा सकता हैं यह 80% तक कंप्यूटर के फाइल और फोल्डर के साइज को कम कर सकता हैं।
- Gmail का इस्तेमाल आजकल हर कोई कर रहा हैं क्या आप यह जानते हैं कि आप Gmail से 25 MB से ज्यादा साइज का अटैचमेंट ईमेल नहीं कर सकते हैं जिप के इस्तेमाल से फाइल के साइज को कम किया जा सकता हैं और ईमेल को भेजा जा सकता हैं।
- डेटा को Compress करने से एक जगह से दूसरे जगह पर आसानी से ट्रांसफर किया जा सकता है डाउनलोड और अपलोड टाइम भी कम होता हैं।
Zip File की हानियाँ
- फाइल को Unzip करने में ज्यादा मैमोरी इस्तेमाल होती हैं कभी-कभी कंप्यूटर धीमा होने की भी संभावना होती है क्युकि Decompress करने पर फाइल को पढ़ने और दूसरे जगह पर ट्रांसफर करने में मैमोरी का उपयोग अधिक होता हैं।
- ज्यादा मात्रा में फाइल को Compress करने से Decompressing परिक्रिया में फाइल को नुकसान होने की संभावना ज्यादा हैं।
- बड़ी साइज की फाइल को Decompress करने में अधिक समय लगता हैं।
यह भी पढ़े: SSD क्या हैं? बिटकॉइन क्या है? क्रिप्टोकरेंसी क्या है? वाईफाई क्या है? इसके उपयोग क्या हैं? Web 3.0 क्या हैं?
Zip File क्या हैं? Q&A
“आशा करते हैं की आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी।आप हमें अपने सुझाव और शिकायत के लिये नीचे कमैंट्स बॉक्स मैं जानकारी दें सकते हैं।“